*आइये मिलकर बढ़ती बेरोज़गारी के कारणों पर एक नज़र डालें... किसी बेरोज़गार से सवाल करो... 1. मजदूरी करोगे....? - नहीं 2. दुकान पर काम करोगे..? - नहीं 3. बाइक / कार का काम जानते हो..? - नहीं 4. बिजली मैकेनिक बनोगे...? - नहीं 5. पेंटिंग का काम आता है..? - नहीं 6. मिठाई बनाना जानते हो...? - नहीं 7. प्राइवेट कंपनी में काम करोगे? - नहीं... 8. मूर्तियां, मटके, हस्तशिल्प वगैरह कुछ बनाना आता है? - नहीं. 9. तुम्हारे पिता की ज़मीन है? - हाँ. 10. तो खेती करोगे ? - नहीं!!!! ऐसे 10 - 20 प्रश्न और पूछ लो जैसे - सब्ज़ी बेचोगे ? फ़ेरी लगाओगे? प्लम्बर, बढ़ई / तरखान, माली / बागवान, आदि का काम सीखोगे ?? - सब का जवाब ना में ही मिलेगा।। फिर पूछो... 11. भैया किसी कला मे निपुण तो होगे...? - नहीं।। पर मैं B. A. पास हूँ , M....