सरकार का राज
वर्तमान समय में सरकार से पूछा जाए कि आप "JOBS" क्यों नही दे रहे हो तो उनका जवाब होगा की ' शासन के वित में धन नही है जिससे हम jobs nahi de पा रहे है। अब मेरा एक question हैं की एक किसी परीक्षा का form भरने में कितने पैसे लगते है तो आप बोलेंगे की 1500 रुपये तो ले कर ही चलते है क्यों की कही कही तो 2000 रुपए भी लग जाते है । एक और question की जब फॉर्म भरे जाते है तो 10,000-12,000 लोग ही भरते है क्या ? नही , ऐसा नहीं है कम से कम वो आंकड़ा लाख़ तक तो छू जाता है । थोडा गणित लगा लेते है ठीक = फॉर्म भरने वाले × भरने वाली फीस(अनुमान) = 10,00,000 × 1000 = 10,00,00,00,000 Form to सभी ने भरे पर job तो 10,000 की लगी तो अब सरकार के पास पैसे नहीं है टीचर्स की फीस के लिए ? ...