Jo guzar raha vo samay

समय की परिभाषा : " हमारे जीवन में एक घटना से ले कर दूसरी घटना के बीच का अन्तराल समय कहलाता है " आग का गुण हैं जलाना धरती का गुण हैं बतान बसाना जल का गुण हैं निर्मल करना !! और समय हर एक चीज के सापेक्ष हैं इसकी गणना का अनूठा चमत्कार हैं घड़ी ! परंतु समय को एक मात्र ही घड़ी मान लिया जाता हैं , हमारे द्वारा घटी घटनाओं का अंतराल ही समय के रूप में विद्यमान हैं इस प्रकार के समय की परिभाषा किन्ही दो प्रमुख घटनाओं के अंतराल को समय कहते है ।। परंतु जिस अज्ञात परम सत्ता के अधीन समय है उसे ही ईश्वर की उपाधि प्रदान की गई हैं ! शायद यही विश्वास की लीला हैं , अगर विधाता का यही स्वरूप हैं ईश्वर के सहायक तत्व हैं ,जी क्योंकि उसे ज्ञात और परम तत्व और ईश्वरीय स्वरों में बांधे हुए हैं ,अज्ञात हैं ,अन्यथा हमारे समक्ष विद्यमान हैं ,किंतु हमारी पंच इंद्रिय शक्तियों में वह काबिलियत नहीं है कि ,हम उस ईश्वर के परम तत्व अज्ञात तत्वों को जान सके । मेरे सूत्र से यदि हम इस संबंध में पुष्टि की है तो तब उसकी गणना करना ,हमें सीमाओं में ब...