संदेश

दिसंबर 24, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rang karam ka jivan

चित्र
रंगमंच का फ़साना अपना सच छुपा कर किसी और का दिखाना यही है रंगमंच का फ़साना l दिल में ग़म हो  तब भी हँसे जाना,  दिल में खुशी हो तब भी रो के दिखाना,  यही है रंगमंच का फ़साना l अपनी प्रेयसी को  किसी और की बताना,  खुद बड़े भाई का,  फ़र्ज़ निभाना,  यही है रंगमंच का फ़साना l मौलिक स्वरचित् ( *शुभी जैन* )