VIJAY INDUSTRIES VISIT
Khurai (Sagar) तहसील में ऐसे कुछ होना बहुत बड़ी बात हैं। S.P.Jain Gurukul के छात्रावास से तैयार हो कर जब मैं अनजाने,बेखबर स्कूल मे जा पहुँचा, तो वहाँ पर साधारण दिन की कल्पना के किये बैठा था, परंतु हमारे कक्षा शिक्षक अरविन्द कुर्मी सर ने कक्षा में आकर बोला कि क्या "तुम ये सभी कही घुमने जा के लिए जाना चाहोगे"। सभी जोर से बोले Yess Sir" | चूकि उस दिन बच्चे तो बहुत कम आए थे और girls ना के बराबर है, पर मेरी class मे कुल 19 हीं तो बच्चे है, जिसमे से 5 girls है #कहानी से फिर भटक गया !!!" तो हम लोगों को बताया गया, कि हम MATH और AGRICULTURE के Total 40 student घूमने जा रहे है , सौन्दर्य पूर्व भाषा और High Class Standard के अनुसार Educational tour | इसलिए हम सभी School ki Building सामने कतारों में खड़े ,सभी के हाथ में COPY PEN को थामे बहुत एक्साइटेड थे, कतारों के समय पता चला कि ये Tour हमारे ही खुरई शहर की जानी मानी Agriculture Industry कि ओर जा रही है । मैं भी hu iss me but thoda पीछे बैठा hu रास्ते में , मैं फैक्टरी के नाम...