Social media Debate
Vese to ye mene debate ke liye taiyar ki thi ,par vo debate cancel ho gayi so finally i took decision to post this one...
the social media debate
I hope you will show your love in comment box......
नारा...
सोशल सोशल करते हो.
क्या सोशल ही पर मरना है
सोशल को तुम छोड़ दो
यदि ख़्वाब मुकंबल करना है.
नमस्ते
TO KASE HAI आप लोग
Socal Media ये एक ऐसा झमेला है जो आपके दो इंद्रियों पर कब्जा किये रहता है, यू तो यह एक अपने संदेशो और विचारों के आदान प्रदान करने का माध्यम है किंतु ये सब तो बाते है, वास्तविकता कुछ और ही है, कि यह ऐसा Platform है वहाँ उद्देश्य User का Time waste or पास करने का होता है , जहाँ पंथ,जाति, रंग ,रूप और सबसे खास जो बहुत प्रचलित भी है धार्मिक वैमनस्यता फैलाई जाती है । जहाँ आपकी निजता पर आपका ही अधिकार नही होता है
"अरे ! आपकी तो पहचान तक चुराई जा सकती है "
अपनो से दूरी.....
यहाँ तो ठीक है ,अगर एक परिवार के कमरे मे हो तो सभी यह रहते तो साथ है पर सोशल मीडिया में पर मोबाइल मे व्यस्तता के कारण है घर के सदस्य एक दूसरे का चेहरा भी अब social Media देखते है।
बुरी आदत.......
रात को सोने से पहले जागने के बाद Social Media के Trend को चेक करने की लत हमे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारी से दूर करती हुई गैरजिम्मेदार बनाकर भटकाती है
Late सोने की habbit से कई रोग उत्पन्न होते है।
कुछ तो हो चुका है,.....
इनमे चलने वाले EVENT व TREND के FOLLOW करने के चक्कर मे इस भारत देश के होनहार युवा अपनी क्षमताओं और शक्तियों को भूलते जा रहा है , युवा वर्ग की सोच का दायरा संकीर्ण होता जा रहा है । यही कारण है कि
"एक पिता अपने पुत्र को और पुत्र अपने पिता को नही समझ पाते ।"
SOCIAL MEDIA ने लोगो को श्रम से हटा कर विलासिता की ओर मोड़ दिया है। आधुनिकता की चरम सीमा के मिलन से सब मित्रता का वो मीठा स्वाद भूल गए जो गांव में हुआ करता था जहा सुबह से उठ कर खेलने की राह देखी जाती थी.. और दोस्तो के नाम बोला बोला कर मोहल्ला जिंदा हो जाया करता था।
बच्चो पर असर.....
REPORT :
नई दिल्ली: भारत में हर 16 में से एक महिला और 25 में से एक पुरुष मोटापे का शिकार है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के पांचवें और नवीनतम दौर में प्रकाशित आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय पिछले 15 वर्षों में केवल मोटे होते जा रहे हैं।
05-Feb-2023
भारत के बच्चो में मोटापे का कारण मोबाइल ही है । खेलने के नाम पर वो गैमर्म्स हो जाते है पर वास्तविक खेल से उनका कोई लेना देना नही होता है। परिवार में बच्चे माता पिता के साथ नही MOBILE और SOCIAL MEDIA के साथ ही खाना खाता है , क्यों की छोटी सी उम्र में बच्चे को समझाने में अब भूत की जगह मोबाइल ने ले ली है
SOME EFFECTS........
इसकी लत वाले प्राणी अनायास ही H.G.M.(हेलो गुड मार्निंग) OF H.G.N (हेलो गुड नाइट) की टिंग टिंग करते रहते हैँ।मेरा मानना है कि समस्या की संख्या अधिक और उपचार कम हो तो वजह को दूर करना ही उपयुक्त है जैसे कि शरीर के किसी अंग में बेहद घातक ज़हर आ जाए तो उस अंग को अलग करने में ही भलाई होती है।
EXTRA POINTS।।।।।
1. PM FAKE FUND Request in Bitcoin 2020.
2. DATA BREACHES.... LOGIN AND DETAILS...
3. PEGASUS VIRUS AND TROJAN
Date: 15/December/2022
Class : 12th
Place: Gurukul khurai ho stal
Presence: Akeel khan sir (Agriculture) (my House Master)
टिप्पणियाँ
I like it